व्रत में चटपटा खाने का मन हो तो घर में बनाएं साबूदाने के पकौड़े

नवरात्रि में व्रत शुरू करना तो आसान होता हैं लेकिन एक दिन बाद से ही चटपटा खाने का मन करने लगता है। ऐसे में साबूदाने के चटपटे पकौड़े को ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि साबूदाने के चटपटे पकौड़े कैसे बनाए जा सकते हैं। इसे जरूर ट्राई करें, यह आपको जरूर पसंद आएंगे।

सामग्री

हरी मिर्च- 1 से दो
आलू- 2 उबले आलू
मूंगफली- 1 चौथाई कप मूंगफली
आटा- एक बाउल भरा आटा
सेंधा नमक- स्वादानुसार
जीरा- आधा चम्मच
कटा हुआ आधा टमाटर
धनिया पत्ता- कटा हुआ

व्रत में चटपटा खाने का मन हो तो घर में बनाएं साबूदाने के पकौड़े

विधि

एक बाउल में आटा, उबले और मैश किए हुए आलू, हरी मिर्च, जीरा, साबूदाने, मूंगफली, टमाटर काट कर टुकड़ों में कर लें। कटा हुआ धनिया, पत्ता और सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

एक कड़ाई में तेल डालकर गर्म होने के लिए धीमी आंच पर रखें। तेल गर्म होने के बाद मिक्स किए पेस्ट को टिकिया जैसा आकार देकर गर्म तेल में डालें और फिर लाल होने तक उसको पकाएं। इसके बाद उसको तेल में से निकाल ले और फिर इसे थाली में गर्मागर्म सर्व करें।

यह भी पढ़ें- नवरात्रि में घर में बनाएं स्पेशल मावा मालपुआ