मलाला ने अफगानिस्तान के हालात पर चिंता जाहिर की, कहा-बाइडेन सख्त कदम उठाए, शरणार्थियों को पाकिस्तान आने दें इमरान

नोबल शांति पुरस्कार हासिल कर चुकीं पाकिस्तान की समाजिक कार्यकर्ता मलाला युसुफजई ने अफगानिस्तान के हालात पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। वल्र्ड लीडर्स को इस पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

मलाला ने कहा कि वे वल्र्ड लीडर्स तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को अफगानिस्तान के लिए अभी बहुत कुछ करना है। उन्हें अफगान लोगों की रक्षा के लिए बड़ा कदम उठाना चाहिए।

मलाला ने अफगानिस्तान के हालात पर चिंता जाहिर की, कहा-बाइडेन सख्त कदम उठाए, शरणार्थियों को पाकिस्तान आने दें इमरान

मलाला ने कहा कि अफगानिस्तान के मसले पर उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने इमरान खान से अफगानिस्तान से आने वाले लोगों को शरण देने की अपील की है।

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान को लेकर बोले बाइडेन, कहा-अफगानिस्तान में हालात अचानक बदले, आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी