दौसा के एसपी रहे मनीष अग्रवाल को एसीबी ने बुधवार को कोर्ट में पेश कर दिया। एएसपी पुष्पेंद्र सिंह शेखावत की अगुवाई में मनीष को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आईपीएस अफसर को 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। जिसे अब 5 फरवरी को एसीबी कोर्ट में पेश करेगी। एसीबी ने मनीष अग्रवाल को हाइवे बनाने वाली कंपनी से घूस लेने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया था।
करीब 20 दिन से आईपीएस मनीष रडार पर थे, क्योंकि 13 जनवरी को मनीष के दलाल नीरज मीणा और दो एसडीएम (बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा व बांदीकुई एसडीएम पुष्कर मित्तल) को जयपुर-आगरा हाइवे बनाने वाली दो कंपनी से घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आईपीएस मनीष अग्रवाल हाइवे निर्माण करने वाली एक कंपनी से दो बार में 31 लाख रुपए की रिश्वत ले चुके थे और दूसरी कंपनी से 38 लाख रुपए की घूस मांग रहे थे।
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि कंपनी से 4 लाख रुपए मासिक के हिसाब से सात महीने की बंधी के रूप में 28 लाख रु. और एक एफआईआर रफा-दफा करने के लिए 10 लाख रु. मांगने का दबाव बनाया जा रहा था।