नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें संस्करण में ‘खेलो भारत नीति 2025’ के बारे में बात की। इस नीति का मुख्य लक्ष्य भारत को खेल महाशक्ति बनाना है।
मोदी ने कहा कि इस नीति में गांव, गरीब और बेटियों को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने बताया कि स्कूल और कॉलेज अब खेल को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाएंगे और खेल से जुड़े स्टार्टअप्स को हर तरह से मदद की जाएगी।
प्रधानमंत्री ने विश्व पुलिस और अग्निशमन खेल में भारत के ऐतिहासिक प्रदर्शन का भी जिक्र किया, जहां भारत ने करीब 600 मेडल जीते और 71 देशों में टॉप तीन में पहुंचा। उन्होंने कहा कि 2029 में यह खेल भारत में आयोजित होंगे। मोदी ने सभी खिलाड़ियों और कोचिंग टीम को बधाई दी और कहा, “खूब खेलिए, खूब खिलिए।