हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर जाने वाले सीढ़ी मार्ग पर भगदड़ से मरने वालों के परिजनों को मनसा देवी ट्रस्ट ने पांच-पांच लाख रुपये और प्रत्येक घायल काे एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है। हादसे की खबर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को हरिद्वार पहुंचे और जिला चिकित्सालय में घायल लोगों के स्वास्थ्य का हाल जाना। इसके बाद
मुख्यमंत्री से मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने वार्ता की। इसके बाद मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने इस हादसे में मरने वालाें के परिजनों काे पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये ट्रस्ट की ओर से देने का एलान किया।
श्रीमहंत महाराज ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से मृतकाें के परिजनों और घायलों को उनके घर तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाएगी।
सीएम योगी की ने दो दो लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ित के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है।