नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज दबाव में कारोबार करने के बाद मामूली कमजोरी के साथ सपाट स्तर पर बंद हुआ। दिनभर का कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत और निफ्टी 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए। दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,198 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,784 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,236 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 178 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए।
एनएसई में आज 2,665 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,135 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,530 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर बढ़त के साथ और 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 32 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 327.09 अंक की तेजी के साथ 82,527.43 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 337.83 अंक की मजबूती के साथ 82,538.17 अंक तक पहुंचा।
दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एटरनल 10.34 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.46 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.15 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.08 प्रतिशत और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 0.79 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए।