मरयम नवाज ने इमरान खान पर साधा निशाना, कहा-उनका चुनाव चिन्ह अब क्रिकेट बैट की जगह चोर होना चाहिए

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने देश की हालत पर शनिवार को इमरान सरकार को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि उनका चुनाव चिन्ह अब क्रिकेट बैट की जगह चोर होना चाहिए। 2018 में उन्होंने क्रिकेट बैट के साथ चुनाव ही लोगों को धोखा दिया।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मरयम ने कहा कि इमरान के नाम का जिक्र आते ही अब सिर्फ इस बात का ख्याल आता है कि कैसे इमरान पाकिस्तान की आवाम से आटा, चीनी लूट रहे हैं। देश में आटा और चीनी के लिए लगने वाली लंबी लंबी कतारों को कोई नहीं भूल सकता।

मरयम ने इमरान से सवाल किया कि जो बुजुर्ग शख्स लाइन में खड़े थे और उन्हें सिर्फ डेढ़ किलो चीनी दी गई। क्या 10 से 12 लोगों के घर के लिए डेढ़ किलो चीनी काफी हो सकती है? मरयम का बयान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के शारदा शहर में एक रैली दौरान आया।

मरयम नवाज ने इमरान खान पर साधा निशाना, कहा-उनका चुनाव चिन्ह अब क्रिकेट बैट की जगह चोर होना चाहिए

इमरान की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बेहतर बताते हुए मरयम ने कहा कि जब कोई नवाज शरीफ के बारे में सोचता है, तो वह तरक्की को याद करता है। देश की आवाम तरक्की की राह पर ले जाने वाला नेता चाहिए।

यह भी पढ़ें-अफगान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पर बोले बाइडन, कहा-अफगानिस्तान में अब युद्ध के लिए मैं अमेरिकी सेना को नहीं भेजूंगा