गहलोत सरकार पर मायावती का हमला, कहा-राजस्थान में निर्दोषों की हत्या, दलित एवं महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर

जयपुर। जहां एक ओर राजस्थान के करौली जिले में पुजारी को जिंदा जलाने सहित दुष्कर्म और हत्या के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजनीतिक हमले झेल रहे हैं वहीं इस बार राजस्थान सरकार की कार्यशैली और राहुल तथा प्रियंका गांधी पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने हमला बोला है।

गहलोत सरकार पर मायावती का हमला, कहा-राजस्थान में निर्दोषों की हत्या, दलित एवं महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर

मायावती ने रविवार को दो ट्वीट किए। इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, लेकिन यहां कांग्रेसी नेता अपनी सरकार पर शिकंजा कसने की बजाए खामोश हैं। इससे यह लगता है कि यूपी में अभी तक जिन भी पीड़ितों से ये मिले हैं तो यह केवल इनकी वोट की राजनीति है व कुछ भी नहीं।

जनता ऐसी ड्रामेबाजियों से सर्तक रहे, बीएसपी की यह सलाह। उल्लेखनीय है कि मायावती इससे पहले राजस्थान बसपा के सभी विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर मुख्यमंत्री और कांग्रेस पर हमला कर चुकी हैं।

हाथरस केस : सीबीआई ने मुख्य आरोपी संदी के खिलाफ केस दर्ज किया