जीएसटी सुधारों पर राज्यों के मंत्रियों के साथ बैठक, दो स्लैब, 5% और 18% करने पर विचार

निर्मला सीतारमण,nirmala sitharaman
निर्मला सीतारमण,nirmala sitharaman

नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी सुधारों पर राज्यों के मंत्रियों के समूह (GoM) के साथ बैठक की। इस बैठक में सरकार की “अगली पीढ़ी” के जीएसटी सुधारों की योजनाओं पर चर्चा हुई। इन सुधारों का उद्देश्य जीएसटी को सरल बनाना और आम आदमी, किसानों, और मध्यम वर्ग के लिए टैक्स का बोझ कम करना है।

प्रस्तावित सुधारों में मौजूदा 5, 12, 18, और 28 प्रतिशत के टैक्स स्लैब को घटाकर सिर्फ दो स्लैब, 5% और 18% करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा, तंबाकू और पान मसाला जैसी हानिकारक वस्तुओं के लिए एक नया 40% का स्लैब बनाने का प्रस्ताव भी है। इन सुधारों को दिवाली तक लागू करने की संभावना है।