राजस्थान एसोसिएशन ऑफ केन्या का होली महोत्सव
केन्या। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ केन्या की ओर से होली उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों ने हिस्सा लिया। लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। राजस्थान की चंग की थाप और राजस्थानी गीतों पर प्रवासियों ने जमकर ठुमके लगाए। ऐसा लग रहा था कार्यक्रम विदेशी धरती पर नहीं बल्कि राजस्थान की धरा पर ही आयोजित हो रहा हो।
गुलाल की महक से सराबोर लोग घंटों तक होली खेलने में मगन रहे। केन्या में भारत के उप उच्चायुक्त रोहित वाधवाना, केन्या की हिंदू परिषद की अध्यक्ष सुजाता कोटामताजू, हिंदू काउंसिल ऑफ केन्या के ट्रस्टी डॉ. बिमल कांतारिया, भीमजी भाई, घनश्याम पबारी, आरएके ट्रस्टी भानेंद्र बागड़ा, पीबीडी पुरस्कार विजेता डॉ. प्रकाश हेडा और प्रतिष्ठित नॉर्थ होर सांसद वारियो गयो आधे बतौर अतिथि यहां उपस्थित हुए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सोनवीर सिंह ने प्रवासी राजस्थानियों से समय-समय पर ऐसे आयोजन कराने की अपील करते हुए होली की शुभकामनाएं दीं। सांस्कृतिक आयोजन के बाद लोगों ने राजस्थानी प्रसिद्ध दाल-बाटी-चूरमा और राजस्थानी व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।
यह भी पढ़ें : पशुपति पारस को किनारे कर चिराग पर BJP ने क्यों जताया भरोसा