पाली। जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि जिले के विभिन्न उपखण्ड क्षेत्रो में बाहर से आ रहे लोगों के सेहत की जांच के साथ उनकी पूरी स्क्रीनिंग करने की जरूरत है। सेहत की जांच में मूल मकसद यह रखा जाए कि कोरोना का संक्रमण जिले के अन्य व्यक्तियों में न फैल पाए।
जांच के दौरान संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों को क्वारेंटाईन व होम आईसोलेट किया जाए। जिला कलक्टर ने रविवार को अपने कक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की और से जारी गाईडलाईन की पालना के निर्देश दिए।
पाली जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा बाहर से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग ज़रूरी
उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी क्वारेंटाईन सेंटरों का नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड़ अस्पताल, कोविड़ हैल्थ सेंटर, कोविड़ केयर सेंटर एवं क्वारेंटाईन की गाईडलाईन अनुसार व्यवस्था है। जिले के सभी उपखण्ड क्षेत्रो में कोविड़ हैल्थ केयर सेंटर है। उपखण्ड अधिकारी इन अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाओं की सुनिश्चिता करेंगे। उन्होंने कहा कि क्वारेंटाईन सेंटर पर चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी लगाया गया है।
इन सेंटरों में क्वारेंटाईन किए गए लोगों के सेहत की जांच भी समय समय पर की जाएं। सभी उपखण्ड अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटरों की निरंतर समीक्षा कर व्यवस्थाओं की सुनिश्चिता करेंगे।
अन्य राज्यों में जाने वाले लोगों की सूचनाओं का सत्यापन उपखण्ड अधिकारियों से करने के बाद अतिरिक्त जिला कल टर (सीलिंग) समन्वय करेंगे जबकि अन्य राज्यों से पाली जिले में आने वाले लोगों की सूचनाओं का सत्यापन करने के बाद समन्वय का जि मा मु य कार्यकारी अधिकारी के पास रहेगा।
यह भी पढ़ें-पाली: स्वास्थ्य जांच व निगरानी करने के निर्देश
जिला कल टर ने कहा कि पाली नगर परिषद क्षेत्र शनिवार रात्रि पॉजिटिव मिले युवक के नजदीकी 15 लोगों की पहचान की गई है। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को चिन्हित लोगों के सै पल लेकर जांच के लिए भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बांगड़ अस्पताल में भर्ती लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें होम आईसोलेट करने के प्रबंध किए जाएं।
बैठक में अतिरिक्त जिला कल टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी, एडीएम सीलिंग राधेश्याम, मु य कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल, पीएमओ डॉ. आर.पी.अरोड़ा, डॉ अंकित माथुर, जिला परिवहन अधिकारी राजेन्द्र दवे समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।