केक काट कर बेटियों का जन्मदिन मनाया
अलवर। जिले की प्रभारी मंत्री तथा महिला एवं बाल विकास, बाल अधिकारिता एवं आयोजना विभाग मंत्री ममता भूपेश ने शुक्रवार को मालाखेड़ा की ग्राम पंचायत कैरवा जाट में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन किया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते प्रभारी मंत्री ने संविधान दिवस की बधाई दी।
उन्होंने शिविर स्थल पर लगाए गए 22 विभागों के स्टॉल पर जाकर उनके द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांगजनों को मौके पर ही उपकरण उपलब्ध कराएं। इस दौरान कलेक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा, गीता जूली सहित कई पदाधिकिारी मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नवजात बेटियों का केक कटवाकर जन्मदिन मनाया तथा उन्हें बेबी किट एवं बधाई संदेश भेंट किए। उन्होंने धात्री महिलाओं की गोदभराई की रस्म को भी पूरा किया। बच्चों को खिलौने एवं उपहार भी भेंट किए। शिविर में मौके पर ही जिन व्यक्तियों के काम हुए, उनको प्रभारी मंत्री ने प्रमाण पत्र सौंपे। उन्होंने ग्राम पंचायत असलीमपुर के शिविर में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 5 लाभार्थी महिलाओं को 5-5 हजार रुपए की राशि के चेक भेंट किए।
स्वागत कर दिया ज्ञापन : बैरवा विकास समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री ममता भूपेश का सर्किट हाउस में शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। उन्हें ज्ञापन देकर बैरवा जाटव समाज के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष कार्यक्रम चलाने की मांग की। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अशोक कुमार डाबला, भगवान सहाय बैरवा, रामखिलाड़ी बैरवा, प्राचार्य मोतीलाल, मा. सोहन लाल, शिंभूदयाल आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-अधिकार और कत्र्तव्य एक-दूसरे के पूरक : वर्मा