आईपीएल में खेलेंगे अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और राशिद खान, सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई मुहर

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने स्पिनर राशिद खान और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के आईपीएल-14 के फेज-2 में खेलने पर अंतिम मुहर लगा दी है। अफगानिस्तान में चल रहे सामाजिक और राजनीतिक संघर्ष के बाद दोनों खिलाडिय़ों के यूएई में होने वाले फेज-2 में हिस्सा लेने पर संदेह पैदा कर दिया था, लेकिन अब हैदराबाद टीम ने सब कुछ साफ कर दिया है।

सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के. शनमुगन ने दोनों खिलाडिय़ों के यूएई चरण में उपलब्थ रहने की पुष्टि की। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, जो कुछ भी अफगानिस्तान में इस वक्त चल रहा है हमने अब तक इस बारे में उनसे किसी तरह की बात नहीं की है।

आईपीएल में खेलेंगे अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और राशिद खान, सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई मुहर

वैसे यह बात तय है कि दोनों (राशिद खान और मोहम्मद नबी) ही खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। शनमुगन ने साथ ही यह भी बताया कि उनकी टीम यूएई के लिए कब रवाना होगी। उन्होंने कहा, हम इस महीने के आखिर में 31 अगस्त को रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें-टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत, दुबई में होगा मुकाबला