मानसून सत्र: विपक्षी सांसदों का हंगामा, 4:30 बजे फिर शुरु हुई कार्यवाही

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई, 2025 से शुरू हुआ और 21 अगस्त, 2025 तक चलेगा। मंगलवार को विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 4:30 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए गए और पारित भी किए गए। सोमवार, 11 अगस्त को लोकसभा ने आयकर (संख्या 2) विधेयक 2025 और कराधान कानून (संशोधन) विधेयक, 2025 को मंजूरी दी, जबकि राज्यसभा ने मणिपुर बजट 2025-26 सहित कई विधेयक पारित किए।

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू
लोकसभा की कार्यवाही साढ़े चार बजे से फिर जारी है। इस दौरान कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक, 2025 को विचार एवं पारित करने के लिए लोकसभा में पेश किया। यह विधेयक खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 में और संशोधन करेगा।

लोकसभा की कार्यवाही शाम 4.30 बजे तक स्थगित
लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण पीठासीन स्पीकर जगदंबिका पाल ने सदन की कार्रवाई शाम 4.30 बजे तक स्थगित की गई।

एक देश, एक चुनाव वाली संसदीय समिति का कार्यकाल बढ़ा
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की प्रणाली को लागू करने के लिए दो विधेयकों की जांच कर रही संसदीय समिति को मंगलवार को शीतकालीन सत्र के अंतिम सप्ताह तक का नया विस्तार दिया गया। संसद की संयुक्त समिति (जेसीपी) के अध्यक्ष पीपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।