डूंगरपुर। पर्यावरण संरक्षण के साथ ही नगर के सौंदर्यीकरण को लेकर नगरपालिका ने शुक्रवार को पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की। सागवाड़ा शहर को हराभरा रखने के उद्देश्य से शहर से गुजर रही प्रमुख सड़कों के किनारों पर 2 हजार से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य है।
इसे लेकर पालिकध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया, उपाध्यक्ष राजुमामा शेख और ललित पंचाल की मौजूदगी में गलियाकोट मोड पर पौधे लगा कर मुहिम शुरू की। पालिकध्यक्ष खोडनिया ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों पर 10 फीट ऊंचाई के पौधे लगाए जा रहे हैं । ठेकेदार को 2 साल के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अभियान के तहत पालिका क्षेत्र में गलियकोट, आसपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और लीमड़ी रोड़ पर पौधे लगाए जा रहे हैं । पौधे लगाने से पूर्व शहर की इन प्रमुख सड़को को चौड़ा किया गया है । गलियकोट, डूंगरपुर और बांसवाड़ा रोड़ पर सड़क से अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ी की जा रही है। इसके बाद नियमानुसार सड़क से तय दूरी पर नीम, पीपल, नीम की प्रजाति का बकायन के अलावा ओषधीय पेड़, गुलमोहर, हरसिंगार, जकिरंदा, चेरी, जरूल जैसे फूलदार पौधे और पौधे की लंबाई के अनुसार ट्री गार्ड लगाए जाएंगे।
इस दौरान पार्षद भरत जोशी, वंदना शाह, विमल कलासुआ, द्रजीत मकवाणा, लादू गवारिया, इस्माइल बिल्ला, गटा भागरिया, जवाहरलाल समेंत पुनर्वास कॉलोनी के नागरिक मौजूद थे।
यह भी पढ़े-जेसीआई चित्तौड़़ यूथ नए अध्याय की स्थापना, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 25 सदस्यों को दिलाई शपथ