दवा योजना कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ की वर्चुअल मीटिंग आयोजित, मांगे नहीं मानने पर करेंगे कार्य बहिष्कार

जयपुर। अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री नि: शुल्क दवा एव जांच योजना कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ की सभी जिला अध्यक्ष की जूम एप के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई । प्रदेशाध्यक्ष राकेश पारीक ने बताया कि मीटिंग में सबसे पहले उन कम्प्यूटर ऑपरेटर को श्रद्धांजलि दी गई जिनका ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। मीटिंग में महासंघ की मांगे नहीं मानने पर सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करने का भी फैसला लिया गया।

मीटिंग में मृतक संविदा कम्प्यूटर कर्मियों को 50 लाख की सहायता देने की मांग राज्य सरकार से करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा दवा योजना में लगे संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को फ्रंट लाइन कार्मिक का दर्जा दिया जाने की भी मांग की गई। मीटिंग में कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2021-2022 सेंशन बजट के अनुसार राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसाइटी के माध्यम से अनुबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर को वेतन दिया जाए जिसकी स्पष्ट आदेश अलग से पारित किए जाए । मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना में लगे मशीन विद मैन का पद नाम बदलने जैसी मांगे रखे जाने पर भी फैसला हुआ।