नेपाल एयरलाइंस का विमान रनवे से वापस लौटा

काठमांडू। काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार नेपाल एयरलाइंस के विमान में दो संदिग्ध यात्रियों की सूचना होने के बाद विमान को रनवे से वापस किया गया। रविवार की दोपहर को नेपाल एयरलाइंस के विमान संख्या आर ए 217 काठमांडू से दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा तक उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया था। एयरबस के वाइड बॉडी वाले इस विमान को दोपहर को अपने निर्धारित समय 1320 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरने की पूरी तैयारी कर ली थी।

विमान में सवार यात्रियों ने बताया कि नेपाल एयरलाइंस का यह विमान रनवे से उड़ान भरने ही वाला था कि पायलट ने सुरक्षा कारणों से विमान को दोबारा टर्मिनल तक ले जाने की सूचना दी। इस विमान में सवार यात्री डा. मनोज मान श्रेष्ठ ने बताया कि पार्किंग वे में विमान के आने के बाद एयरलाइंस, इमिग्रेशन तथा सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने विमान में चढ़ कर सभी को अपने स्थान पर बैठे रहने और उनके साथ सहयोग करने का निर्देश दिया।