नेपाल: भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे

नई दिल्ली। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी दो दिवसीय दौरे पर नेपाल में हैं। उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को भारत आने का औपचारिक निमंत्रण देना है, जिनका भारत दौरा सितंबर में निर्धारित है।

अपनी इस यात्रा के दौरान, मिसरी प्रधानमंत्री ओली के अलावा नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा और माओवादी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल प्रचण्ड जैसे प्रमुख नेताओं से भी मिल रहे हैं।

इसके अलावा, वह अपने नेपाली समकक्ष अमृत राई और नेपाल के विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा से भी मिलेंगे। इस दौरान, वे प्रधानमंत्री ओली के प्रस्तावित भारत दौरे के एजेंडे को अंतिम रूप देने पर चर्चा करेंगे।