काठमांडू । चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साइड मुलाकात होगी। यह शिखर सम्मेलन 31 अगस्त से 1 सितंबर तक तियानजिन में होने वाला है। इस सम्मेलन में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों के कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
31 अगस्त से शुरू होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री के साथ इस मुलाकात की जानकारी प्रधानमंत्री सचिवालय की तरफ से दी गई है। प्रधानमंत्री के प्रमुख राजनीतिक सलाहकार विष्णु रिमाल ने कहा कि तियांजिंग में एक सितंबर को नेपाल और भारतीय प्रधानमंत्री के साथ बैठक से इतर यह मुलाकात होना तय हुआ है।
एससीओ में भारत जहां मुख्य सदस्य देश के रूप में सहभागी होने जा रहा है वहीं नेपाल डायलॉग पार्टनर के रूप में पहली बार प्रधानमंत्री स्तर पर प्रतिनिधित्व होने वाला है। चीन में इस वर्ष एससीओ शिखर सम्मेलन को एससीओ प्लस के रूप में आयोजित कर रहा है जिसमें मुख्य सदस्य देशों के अलावा सभी पर्यवेक्षक देश और डायलॉग पार्टनर देशों को भी आमंत्रित किया है।