नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह (बीकेएस) मार्ग पर बने 184 नए फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे। ये फ्लैट संसद सदस्यों (सांसदों) के लिए बनाए गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री सिंदूर का पौधा लगाएंगे और निर्माण में लगे मजदूरों से भी बातचीत करेंगे। ये फ्लैट पहले के बंगलों की जगह बनाए गए हैं। दिल्ली में सांसदों के लिए आवास की कमी को देखते हुए, सीमित जगह का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए यह फैसला लिया गया। संसद भवन के पास होने से ये फ्लैट सांसदों के लिए काफी सुविधाजनक होंगे।
इस उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और किरेन रिजिजू, और सांसद डॉ. महेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
इन फ्लैटों की खासियत
लोकसभा सचिवालय के अनुसार, ये फ्लैट कई आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और सांसदों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।
पर्यावरण के अनुकूल: ये फ्लैट ग्रीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं और इन्हें ‘गृह (GRIHA) 3-स्टार रेटिंग’ मिली है। इनमें ऊर्जा बचाने, सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने और कचरा प्रबंधन की खास व्यवस्था है।
आधुनिक निर्माण: इन्हें एल्युमीनियम शटरिंग वाली मोनोलिथिक कंक्रीट तकनीक से बनाया गया है। इससे निर्माण जल्दी हुआ है और इमारतें मजबूत भी हैं।
सुरक्षा और सुविधा: पूरा परिसर भूकंपरोधी है और इसमें एक मजबूत सुरक्षा प्रणाली भी लगाई गई है। यहां दिव्यांगजनों के लिए भी सुविधाएं हैं।
कार्यालय और आवास: हर फ्लैट में रहने और काम करने दोनों के लिए पर्याप्त जगह है। परिसर में दफ्तर, कर्मचारियों के लिए आवास और एक सामुदायिक केंद्र भी है।