भारत आने वाले इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी, अब फ्लाइट बोर्ड करने से पहले अपनी 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री बतानी होगी

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ती चिंता के बीच केंद्र ने भारत आने वाले इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, अब एयर सुविधा पोर्टल पर मौजूद सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म में सभी इंटरनेशनल पैसेंजर्स को फ्लाइट बोर्ड करने से पहले अपनी 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री बतानी होगी।

एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि एट रिस्क देशों से आने वाले पैसेंजर्स के लिए देश के हर एयरपोर्ट पर अलग एरिया बनाया जाएगा, जहां वे आरटी-पीसीआर टेस्ट के रिजल्ट के लिए इंतजार करेंगे। सभी एयरपोर्ट्स पर अतिरिक्त आरटी-पीसीआर फेसिलिटी भी तैयार की जाएंगी।

भारत आने वाले इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी, अब फ्लाइट बोर्ड करने से पहले अपनी 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री बतानी होगी

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर केंद्र सरकार ने बड़ी बैठक बुलाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज राज्यों के साथ मीटिंग करेंगे। बैठक सुबह 10:30 बजे शुरू हो सकती है। इस दौरान ओमिक्रॉन को लेकर तैयारियों पर चर्चा होगी। साथ ही टेस्टिंग और ट्रैकिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-डोर-टू-डोर दस्तक अभियान को 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा, 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने का टारगेट