जयपुर। मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव की शादी की डेट का खुलासा हो गया है, दरअसल ‘लाफ्टर शेफ 2’का एक नया प्रोमो जारी हुआ है। इस प्रोमो में कृष्णा अभिषेक एक बार फिर एल्विश से शादी का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं। कृष्णा एल्विश से कहते हैं कि अब खाना बनाने वाली कोई ले आओ। जिस पर एल्विश कहते हैं कि वो बता तो चुके हैं कि आ रही है।
इसके बाद भारती सिंह कहती हैं कि हां, एल्विश की शादी की डेट भी वो बता ही देती हैं। इसके बाद भारती ने बताया कि 25 दिसंबर 2025 को एल्विश शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इतना ही नहीं, इसके बाद एल्विश ये भी बताते हैं कि वो उदयपुर में शादी करेंगे।
27 जुलाई को लाफ्टर शेफ 2 का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें दर्शकों को अपने विनर की जोड़ी मिल जाएगी। ऐसे रुमर्स हैं कि एल्विश यादव और करण कुंद्रा के हाथ इस सीजन की ट्रॉफी लगी है। इसी बीच लाफ्टर शेफ 2 के हाल ही के एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख दर्शकों के होश ही उड़ गए।