निक्की हेली की सलाह- अधिक टैरिफ लगाने से भारत-अमेरिका के रिश्तों में खटास आ सकती है

नई दिल्ली। भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पूर्व राजदूत निक्की हेली ने सलाह दी है कि उन्हें भारत जैसे मजबूत सहयोगी के साथ संबंध नहीं खराब करने चाहिए। हेली ने कहा है कि भारतीय उत्पादों पर अधिक टैरिफ लगाने से भारत-अमेरिका के रिश्तों में खटास आ सकती है।

 

हेली ने ट्रंप पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रंप एक तरफ तो भारत को रूस से तेल नहीं खरीदने के लिए कहते हैं, लेकिन दूसरी तरफ रूस और ईरान के सबसे बड़े तेल खरीदार चीन को 90 दिनों की टैरिफ छूट दे रहे हैं। हेली ने ट्रंप को सलाह दी कि उन्हें चीन को छूट देकर भारत जैसे मजबूत सहयोगी के साथ अपने रिश्ते नहीं बिगाड़ने चाहिए।

इससे पहले ट्रंप ने दावा किया था कि भारत रूस से तेल खरीदकर रूसी युद्ध मशीन को बढ़ावा दे रहा है और इसलिए वह भारत पर और टैरिफ लगाएंगे। हालांकि, ट्रंप ने इस बात की जानकारी नहीं होने का दावा किया कि अमेरिका और यूरोपीय संघ खुद भी रूस से व्यापार कर रहे हैं।

भारत ने ट्रंप के इन बयानों को पूरी तरह से गैर-उचित और अतार्किक बताया था। भारत ने कहा कि अमेरिका खुद रूस से फर्टिलाइजर और केमिकल्स जैसे उत्पादों का आयात करता है, ऐसे में भारत को निशाना बनाना अनुचित है।