अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैरिस को नर्स ने दी जान से मारने की धमकी

अक्सर किसी न किसी बड़े औदे पर पदस्थ अधिकारी या फिर किसी नेता को जाने से मारने की धमकी तो मिल ही जाती है। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैरिस को नर्स ने दी जान से मारने की धमकी

दरअसल, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को एक नर्स ने जान से मारने की धमकी थी, जिसके बाद तुरंत ही मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अमेरिकी इंटेलिजेंस सर्विस के अनुसार, नर्स की पहचान निवियाने पेटिट फेल्प्स के रूप में की गई है, जो कि 39 साल की है। आरोपी नर्स ने अपने धमकी भरे शब्दों में कहा, ‘मैं बंदूक से मारने जा रही हूं, तुम मरने जा रही हो।

यह भी पढ़ें-कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में इटली सातवें नंबर पर, अब बदलने लगे है हालात