एलएसी को लेकर वीके सिंह के बयान पर राहुल बोले-केन्द्रीय मंत्री को बर्खास्त करें सरकार

केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह का एक बयान उनके गले की हड्डी बन गया है। उन्होंने रविवार को तमिलनाडु के मदुरै में कहा था कि अगर चीन ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर सीमा का 10 बार अतिक्रमण किया है, तो भारत ने कम से कम पचास बार एलएसी पर अतिक्रमण किया होगा।

इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी वीके सिंह पर निशाना साधा। राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा के मंत्री चीन को भारत के खिलाफ केस करने का मौका क्यों दे रहे हैं। उन्हें बर्खास्त करना चाहिए। अगर उन्हें बर्खास्त नहीं जाता तो इसका मतलब हर जवान का अपमान होगा।

वीके सिंह के बयान को चीन ने लपकने का मौका नहीं छोड़ा। चीनी विदेश मंत्रालय ने सिंह के बयान का हवाला देते हुए कहा, यह भारत के द्वारा अनजाने में मानी गई गलती है। ऐसे में एलएसी पर चीन की सेना की मौजूदगी सही है।

एलएसी को लेकर वीके सिंह के बयान पर राहुल बोले-केन्द्रीय मंत्री को बर्खास्त करें सरकार

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेन्बिन का कहना है कि भारत बार-बार एलएसी पर बॉर्डर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता आ रहा है, जिसकी वजह से दोनों देशों की सीमा पर टकराव की स्थिति पैदा हो रही है। भारत से अनुरोध है कि वह समझौते का पालन करे, ताकि सीमा पर शांति कायम हो सके।

यह भी पढ़ें-गुलाम नबी आजाद विदाई भाषण में हुए भावुक