एक बार जरूर अचारी पनीर की यह रेसिपी ट्राई करें

पनीर खाने के शौकीन लोगों को पनीर की नई-नई डिशेज पसंद होती है। आइए, पनीर की चटपटी डिश अचारी पनीर की रेसिपी जानते हैं-

एक बार जरूर अचारी पनीर की यह रेसिपी ट्राई करें

सामग्री

पनीर- 200 ग्राम
तेल- 1 चम्मच
पेस्ट बनाने के लिए
कटा प्याज- 2
लहसुन की कलियां- 3
अदरक- 1 टुकड़ा
पचरंगा अचार का मसाला- 2 चम्मच
सौंफ- 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
धनिया पाउडर- 1/2 चम्मच
गरम मसाला पाउडर- 1/2 चम्मच
पानी- आवश्यकतानुसार
टोमैटो प्यूरी- 1 1/2 कप
कसूरी मेथी- 1/4 चम्मच
चीनी- 1 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
क्रीम- 1/4 कप
धनिया पत्ती- सजावट के लिए

यह भी पढ़ें-मानसून के मौसम में बनाए मजेदार स्नैक्स खीरा टिक्की

विधि-

प्याज, अदरक, लहसुन, पचरंगा अचार मसाला और सौंफ को ग्राइंडर में डालकर पीस लें। पैन में तेल गर्म करें और मसालों के पेस्ट को उसमें डालकर तीन से चार मिनट तक भूनें। पैन में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और गर्म मसाला पाउडर डालकर मिलाएं। दो मिनट बाद पैन में टोमैटो प्यूरी, नमक, चीनी, कसूरी मेथी और क्रीम डालें। अच्छी तरह से मिलाएं और मसालों को एक उबाल दें। अब पनीर के टुकड़ों को पैन में डालकर मिलाएं। अगर जरूरत महसूस हो तो थोड़ा-सा पानी भी मसालों में डालें और मध्यम आंच पर चार से पांच मिनट तक पकाएं। नमक चख लें। गैस बंद करें। धनिया पत्ती से सजाएं और पेश करें।