जयपुर। राजधानी जयपुर में घाटगेट के परकोटे का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि इसकी चपेट में कोई नहीं आया और जान की हानि होने से बच गई। इस हादसे एक बार फिर नगर निगम की लापरवाही सामने आई है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों को कहना है कि परकोर्ट की जर्जर स्थिति की शिकायत कई बार नगर निगम की जा चुकी है लेकिन, अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।
घाटगेट परकोर्ट की जर्जर स्थिति की शिकायत कई बार नगर निगम की जा चुकी है
लोगों का कहना था कि यहां पर आमतौर पर 5-6 से लोग बैठे रहते हैं, साथ ही आसपास के लोग भी यहां से गुजरते रहते हैं। लेकिन, हादसे के वक्त कोई मौजूद नही था, नहीं तो बड़ी हानि हो सकती थी। लेकिन, दीवार के भारी भरकम पत्थरों के बीच वहां खड़ी बाइक्स मलबे में दब गईं। सूचना मिलने पर आदर्श नगर थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबी गाडिय़ों को बाहर निकाला गया।
जानकारी अनुसार, फिलहाल किसी के मलबे में दबे होने की सूचना नहीं है। आसपास के लोगों ने बताया कि 14 अगस्त को नगर निगम को पत्र लिखकर भी दीवार गिरने की आशंका जताई थी। नगर निगम की लापरवाही के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस दीवार को ठीक करवाने में भी कोई प्रयास नहीं किए गए। इसके चलते यह दीवार आज गिर गई।