लाहौर। पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख नेताओं को 10 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई है। लाहौर और सरगोधा की दो आतंकवाद-रोधी अदालतों ने रात करीब साढ़े नौ बजे यह फैसला सुनाया।
सजा पाने वाले नेता:
– डॉ. यास्मीन राशिद: पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री
– सीनेटर एजाज चौधरी: पार्टी के वरिष्ठ नेता
– उमर सरफराज चीमा: पूर्व गवर्नर
– मियां महमूदुर राशिद: पूर्व प्रांतीय मंत्री
– अन्य आरोपित जैसे अफजाल अजीम पहाट, अली हसन, खालिद कयूम और रियाज हुसैन
फैसले के बारे के मुख्य बातें:
– यह फैसला 09 मई, 2023 को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा के आरोप में दर्ज मामलों पर आया है।
– अदालत ने पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को बरी कर दिया।
– पीटीआई नेताओं ने इस फैसले को “राजनीति से प्रेरित” बताया है और उच्च न्यायालयों में चुनौती देने की बात कही है¹