पाकिस्तान: गोलीबारी में उलेमा की बेटा-बेटी की मौत, पत्नी की हालत नाजुक

नई दिल्ली। पाकिस्तान में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के मुफ्ती किफायतुल्लाह पर हुए हमले की खबर दुखद है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बटखेला में उनके आवास पर हुआ।

इस हमले में मुफ्ती किफायतुल्लाह घायल हो गए, लेकिन उनके बेटे और बेटी की मौत हो गई। उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हैं।

यह हमला जेयूआई-एफ के नेताओं पर हुए हालिया हमलों की कड़ी में एक और घटना है। इससे पहले मार्च में भी बलूचिस्तान में पार्टी के दो नेताओं, वडेरा गुलाम सरवर और मौलवी अमन उल्लाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर फिलहाल फरार है।