नई कंपनी बना करोड़ों रुपए का लगाया चूना
मुम्बई। मुंबई इंडियस के कप्तान हार्दिक पंड्या और लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर कू्रणाल पंड्या (पंड्या ब्रदर्स) को करोड़ों रुपए का चूना लगा है। पंड्या ब्रदर्स को करोड़ों रुपए की चपत उनके ही सौतेले भाई वैभव पंड्या ने लगाई है। वहीं पंड्या ब्रदर्स से ठगी करने वाले आरोपी सौतेले भाई वैभव पंड्या को मुंबई की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने गिरफ्तार कर लिया है।
2021 में पंड्या ब्रदर्स के साथ मिलकर आरोपी वैभव ने पॉलिमर बिजनेस की एक कंपनी शुरू की थी। इस कंपनी में हार्दिक और क्रूणाल की हिस्सेदारी 40-40 फीसदी थी, वहीं वैभव की 20 प्रतिशत पार्टरनशिप थी। पार्टनरशिप की शर्तों के मुताबिक, इस कंपनी से होने वाला मुनाफा हार्दिक, क्रूणाल और वैभव में हिस्सेदारी के हिसाब से बंटना था। लेकिन इसके इतर आरोपी वैभव पंड्या ने कंपनी के मुनाफे का पैसा हार्दिक और कू्रणाल को देने की बजाय एक अलग कंपनी बनाकर उसमें ट्रांसफर कर दिया।
पंड्या ब्रदर्स को करीब 4.3 करोड़ रुपए का नुकसान
इस वजह से पंड्या ब्रदर्स को करीब 4.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। शिकायत के आधार पर इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने वैभव पंड्या को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी वैभव को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
शर्तों का उल्लंघन कर नई फर्म बनाई
जानकरी के मुताबिक क्रिकेटर के सौतेले भाई वैभव पंड्या पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने भाइयों को बताए बिना उसी फील्ड में काम करने वाली एक और फर्म बनाई। इस तरह उन्होंने बिजनेस के समझौते का उल्लंघन किया। ऐसा करने से फर्म के मुनाफे में कमी आई, जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ। इसी बीच वैभव पंड्या ने चुपके से फर्म में अपना हिस्सा 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 33.3 प्रतिशत कर लिया। इससे दोनों क्रिकेटर भाइयों को तगड़ा नुकसान हुआ।
यह भी पढ़ें:नारनौल स्कूल बस एक्सिडेंट, नशे में था ड्राइवर, सात बच्चों की मौत