केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने जिला अधिकारियों की बैठक में फीडबैक लिया
फलोदी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार रात नवसृजित फलोदी जिले के अधिकारियों की बैठक ली। शेखावत ने कहा कि नया जिला स्थापित हो रहा है, इसलिए सभी अधिकारियों को गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है। केंद्रीय मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की विविध योजनाओं व कार्यक्रमों के संबंध में फीडबैक भी लिया। केंद्रीय मंत्री शेखावत आज (मंगलवार) प्रात: 10 बजे कृषि उपज मंडी सभाकर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
शेखावत ने पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में जनसुनवाई के दौरान जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल जीवन मिशन सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की। शेखावत ने जिला कलक्टर से नवगठित फलोदी जिले में प्रशासनिक कार्यों पर चर्चा की। शेखावत ने आमजन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विधायक पब्बाराम बिश्नोई, जिला कलक्टर हरजीलाल अटल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी, उपखंड अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अनेक स्थानों पर स्वागत
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार देर शाम जोधपुर से फलोदी पहुंचे। उन्होंने मार्ग में अनेक स्थानों पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। भीकमकोर, फलोदी जोधपुर चौराहा सहित अनेक स्थानों पर उत्साहपूर्ण स्वागत के लिए शेखावत ने सभी का आभार जताया। फलोदी चौराहे पर क्षेत्रीय विधायक पब्बाराम बिश्नोई, पूर्व विधायक शैतान सिंह उपस्थित रहे।
सभी के साथ किया भोजन
केंद्रीय मंत्री शेखावत रात्रि विश्राम से पहले जवाहर प्याऊ स्थित पूर्व पार्षद स्वर्गीय हेमराज सोनी के निवास पहुंचे। यहां स्वर्गीय हेमराज सोनी के पुत्र राजेन्द्र सोनी, गोपीलाल सोनी, जसवंत गोरधन, श्याम सुंदर सहित अनेक गणमान्य लोगों से मुलाकात की। सभी के साथ भोजन किया।
यह भी पढ़ें : महाराजा सूरजमल की प्रतिमा अनावरण एवं लोकार्पण समारोह