विमान दुर्घटना: एअर इंडिया प्रारंभिक रिपोर्ट की करेगी समीक्षा

air india

मुंबई। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आई है। विमानन कंपनी एअर इंडिया ने रिपोर्ट की समीक्षा का फैसला लिया है। आने वाले दिनों में एक स्पेशल सेशन आयोजित कर आयोजित करेगी जिनमें पायलटों को भी शामिल किया जाएगा। एअर इंडिया का यह बयान विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एआईआईबी) द्वारा जारी की गई 15 पृष्ठों की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद आया है।

इसमें कहा गया है कि एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 171 के दोनों इंजनों को ईंधन की आपूर्ति एक सेकंड के अंतराल पर बंद हो गई, जिससे कॉकपिट में अफरा-तफरी मच गई और विमान उड़ान भरने के लगभग तुरंत बाद ही जमीन पर गिर गया।

बता दें 12 जून को लंदन जाने वाले एअर इंडिया के बोइंग 787 विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान में सवार 242 लोगों में से एक को छोड़कर सभी की मौत हो गई।