पीएम मोदी ने लॉन्च किया ‘ज्ञान भारतम’ पोर्टल, हस्तलिखित पांडुलिपियों का होगा संरक्षण

पीएम मोदी ने लॉन्च किया ‘ज्ञान भारतम’ पोर्टल
पीएम मोदी ने लॉन्च किया ‘ज्ञान भारतम’ पोर्टल

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने ‘ज्ञान भारतम’ पोर्टल लॉन्च किया है — यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसका मकसद भारत की हस्तलिखित पांडुलिपियों (manuscripts) की डिजिटलीकरण, संरक्षण और सार्वजनिक / शोध समुदाय के लिए उपलब्धता बढ़ाना है। लगभग 80 भाषाओं में पांडुलिपियाँ हैं भारत में, और इनकी विभिन्न विषयों जैसे साहित्य, दर्शन, आयुर्वेद, ज्योतिष, वास्तु, गणित, खगोल आदि विषयों को कवर किया जाएगा। शैक्षणिक संस्थाएँ, पुस्तकालयें, निजी संग्रह, शोधकर्ता आदि मिलकर काम करेंगे। कहने का तात्पर्य है कि सरकार अकेले नहीं, बल्कि सारे स्टेकहोल्डर्स इस मिशन में शामिल होंगे।

🌟 मुख्य विशेषताएँ और उद्देश्य

नाम: Gyan Bharatam Portal / Gyan Bharatam Mission

लॉन्च तिथि एवं अवसर: यह पोर्टल 12 सितंबर, 2025 को भारत की पांडुलिपि विरासत पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (‘Reclaiming India’s Knowledge Legacy Through Manuscript Heritage’) के दौरान लॉन्च किया गया।

लक्ष्य: भारत की करोड़ों पांडुलिपियों का सर्वेक्षण करना, उनका दस्तावेजीकरण, संरक्षण, डिजिटलीकरण और शोधकर्ता और आम जनता के लिए उपलब्ध कराना।