पीएम मोदी ने सी.पी. राधाकृष्णन को बताया अनुभवी और देश के लिए समर्पित

NDA candidate CP Radhakrishnan won the Vice Presidential election - File Photo

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की है। इस मुलाकात के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी और अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राधाकृष्णन के सार्वजनिक जीवन का लंबा अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी भूमिका देश के लिए बहुत मूल्यवान साबित होगी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर

के यह भी कहा कि राधाकृष्णन उसी समर्पण और संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहेंगे, जैसा उन्होंने हमेशा किया है। वहीं, राधाकृष्णन ने भी एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर खुद को सम्मानित और धन्य महसूस करने की बात कही।