भारत के इतिहास में आज एक और अध्याय जुड़ गया है। पीएम नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान देश-दुनिया में बैठे लोगों की नजरें अयोध्या पर टिकी रहीं। इस पल का सभी सनातनियों के साथ-साथ पूरे देश को लंबे समय से इंतजार था। राम मंदिर में अब प्रभु विराजमान हो गए हैं।
अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कैलाश महादेव मंदिर पर अखंड रामायण का महायज्ञ हुआ। छप्पन भोग, भव्य फूल बंगला सजाया गया। भंडारा का आयोजन का ने किया। महंत गौरव गिरी ने मंत्रो से किया पूजा अर्चन। ढोल डमरू तासे घंटों शंखनाथ से हुई आरती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर में रामलला को दंडवत होकर प्रणाम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की दिव्य आरती की। अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद विराजमान हुए रामलला।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में ‘लेप्टोस्पायरोसिस’ की दस्तक, कोरोना से कई गुना खतरनाक