तेलुगु सिनेमा के पॉपुलर एक्टर जय प्रकाश रेड्डी का निधन

74 साल के जय प्रकाश रेड्डी ने गुंटूर में ली अंतिम सांस, लॉकडाउन के बाद से वे वहां थे

तेलुगु सिनेमा के पॉपुलर एक्टर जय प्रकाश रेड्डी का निधन हो गया है। मंगलवार सुबह 74 साल के रेड्डी को गुंटूर, आध्र प्रदेश स्थित अपने घर में हार्ट अटैक आया था। कुछ रिपोर्ट्स में परिवार के सदस्यों के हवाले से लिखा गया है कि हार्ट अटैक आने के बाद रेड्डी बाथरूम में गिर गए थे।

टीचर से एक्टर बने थे रेड्डी

रिपोर्ट्स की मानें तो जय प्रकाश रेड्डी टीचर थे और उन्हें काफी छोटी उम्र से ही एक्टिंग का शौक था। इसलिए वे गुंटूर में स्टेज प्ले करते रहते थे। उनकी पहली फिल्म ब्रह्म पुत्रुदु थी। लेकिन उसके बाद उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली और वे गुंटूर पहुंचकर फिर से पढ़ाने का काम करने लगे। करीब एक दशक बाद उन्हें पहला बड़ा बराज प्रेमिचुकंदम रा में मिला। लेकिन बालकृष्ण स्टारर समरसिम्हा रेड्डी उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। यहां से विलेन के रूप में उन्होंने पहचान बनाई।

तेलुगु सिनेमा के पॉपुलर एक्टर जय प्रकाश रेड्डी का निधन

उनकी अन्य फिल्मों में नरसिम्हा नायडू, आनंदम, निजाम, कबड्डी कबड्डी, चिन्ना, धरमपुरी, किंग, किक, बिंदास, गब्बर सिंह, लीजेंड, बू्रस ली – द फाइटर, नेनू राजू नेनू मंत्री और लवर्स शामिल हैं।

निधन पर कई सेलेब्स ने शोक जताया

तमिल और तेलुगु सिनेमा से बॉलीवुड में आईं रकुल प्रीत सिंह ने ट्विटर पर शोक जताते हुए लिखा है, यह बहुत दुखद है। मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया था। परिवार के प्रति संवेदनाएं। जय प्रकाश रेड्डी गुरु की आत्मा को शांति मिले। जूनियर एनटीआर ने शोक जताते हुए लिखा है, अपने जबर्दस्त परफॉर्मेंस से ऑडियंस को एंटरटेन करने वाले अभिनेता के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। आशा करता हूं दिवंगत आत्मा को शांति मिलेगी।

महेश बाबू ने लिखा है, जय प्रकाश रेड्डी के निधन के बारे सुनकर स्तब्ध हूं। वे कमाल के एक्टर थे। हमेशा उनके अनुभव को संजोकर रखेंगे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं। प्रकाश राज अचानक जय प्रकाश रेड्डी के निधन की खबर सुनकर हैरान रह गए। उन्होंने लिखा है, वे ऐसे अभिनेता थे, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन और थिएटर प्लेज में निभाए गए अपने रोल में जान डाल दी थी। मैं नके परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति रखता हूं। हमें एंटरटेन करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया चीफ।