पाउच मिल्क पर नहीं मिलेगा जीएसटी कटौती का फायदा, वजह आई सामने

India's milk production increases by 4 percent in 2023-24, crosses 239 million tonnes
India's milk production increases by 4 percent in 2023-24, crosses 239 million tonnes

नई दिल्ली। आम जनता को पाउच दूध में कोई राहत नहीं मिलेगी, लेकिन UTH दूध और अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटने से कीमतें कम होंगी। अमूल की तरफ से यह बात साफ की गई है। 22 सितंबर से लागू होने वाले GST 2.0 सुधार का असर पाउच दूध पर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने कहा कि पाउच दूध हमेशा से ही जीरो परसेंट GST के दायरे में रहा है, इसलिए इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा।

UTH (Ultra High Temperature) दूध → अभी तक 5% GST लगता था, लेकिन 22 सितंबर से यह भी जीरो टैक्स हो जाएगा, यानी यह दूध सस्ता होगा। डेयरी सहकारी संस्थाओं (अमूल, मदर डेयरी आदि) ने फैसले का स्वागत किया है। पनीर, चीज़, घी, मक्खन, पेय पदार्थ और आइसक्रीम जैसे उत्पाद सस्ते होंगे। खपत बढ़ने से किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 56वीं GST काउंसिल बैठक में GST ढांचे को सरल बनाने के लिए बड़ा सुधार किया है। 12% और 28% वाले स्लैब हटाकर अब केवल 5% और 18% स्लैब रहेंगे।