प्रतिका रावल पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना, आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली ।  भारत की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना इंग्लैंड के खिलाफ पहले महिला वनडे मुकाबले में अनुचित शारीरिक संपर्क के कारण लगाया गया है। रावल पर आईसीसी आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन पर अनुचित शारीरिक संपर्क का आरोप लगा है।

इंग्लैंड महिला टीम पर जुर्माना: इंग्लैंड महिला टीम पर धीमे ओवर रेट के कारण मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। अनुचित शारीरिक संपर्क की घटनाएं: रावल दो अलग-अलग घटनाओं में इंग्लैंड की गेंदबाजों लॉरेन फाइलर और सोफी एक्लेस्टोन से टकराईं। सजा स्वीकार: रावल और इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने अपने अपराध स्वीकार किए और प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया।