राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले-सबसे बड़ी चुनौती कोविड-19 से निपटना

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम तेज कर दिया गया है और फिलहाल कोविड-19 से निपटना ही सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा- कड़वा सच यह है कि नागरिकों को वैक्सीनेट करने में हमें महीनों लगेंगे।

जब तक हम यह काम पूरा नहीं कर पाते तब तक हमें उन उपायों को अपनाना होगा जिनसे संक्रमण कम किया जा सकता है। अगले 99 दिन में हमें मास्क लगाना होगा। यह हमारे सामने आने वाले 100 दिनों की चुनौती है।

राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले-सबसे बड़ी चुनौती कोविड-19 से निपटना

यह एक तरह की देशभक्ति ही है। मैंने एक इस बारे में एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पहले ही साइन कर दिया है। अब प्लेन, ट्रेन्स या बसों में मास्क पहनना जरूरी होगा। हम जंग जैसे हालात में हैं।