प्रधानमंत्री मोदी के विजन से रेलवे का कायापलट: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

भोपाल। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि पिछले 10-11 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और संकल्प के साथ भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, क्योंकि यह देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लिए आवागमन का एक प्रमुख साधन है। उन्होंने नई ट्रेनों की शुरुआत, आधुनिक कोच निर्माण और रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार को इन अभूतपूर्व कार्यों का प्रमाण बताया।

रेल मंत्री आज गुजरात के भावनगर रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश के जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस और रीवा-पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रीवा से पुणे की कनेक्टिविटी बढ़ने से यात्रियों को लाभ होगा, जबकि जबलपुर और रायपुर के बीच नई ट्रेन से जनजातीय अंचल को विशेष फायदा मिलेगा।

वैष्णव ने रेलवे की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पिछले 11 वर्षों में 34 हजार किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं, और प्रतिदिन 12 किलोमीटर ट्रैक बिछाने का कार्य जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि 1300 स्टेशनों का नवनिर्माण किया जा रहा है, जो दुनियाभर के विकसित देशों में अपनी एक अलग पहचान रखता है। वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं, और 8 अमृत भारत एक्सप्रेस भी शुरू की जा चुकी हैं, जिनमें वंदे भारत जैसी सुविधाएं कम किराए पर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, आस-पास के दो शहरों को जोड़ने के लिए नमो भारत ट्रेनें भी शुरू की गई हैं।

उन्होंने जल्द ही पोरबंदर से राजकोट के बीच नई ट्रेन शुरू करने, राणावाद स्टेशन पर नई कोच मेंटेनेंस फैसिलिटी विकसित करने, सारडिया से बांसजालिया के बीच नई रेल लाइन बिछाने और मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन की शुरुआत करने की भी घोषणा की, जो मात्र 2 घंटे 13 मिनट में गंतव्य तक पहुंचेगी।

रेल मंत्री वैष्णव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सहयोग रेल नेटवर्क के विस्तार में निरंतर मिलने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “डबल इंजन की सरकार” होने से कोई भी परियोजना अधिक समय तक लंबित नहीं रहती।


चार राज्यों को मिलेगा नई रेल सेवाओं का सीधा लाभ

इस अवसर पर यह भी बताया गया कि आज से प्रारंभ हुई नई रेल सेवाओं से चार राज्यों – मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात – के मध्य बेहतर रेल कनेक्टिविटी स्थापित होगी। इसका इन चारों राज्यों के नागरिकों को परिवहन और व्यापार-वाणिज्य की दृष्टि से सीधा लाभ मिलेगा। जबलपुर से रायपुर, रीवा से पुणे और भावनगर से अयोध्या के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होने से रेल नेटवर्क के विस्तार में एक नया आयाम जुड़ गया है।