नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के आर्थिक सलाहकार, डॉ. युवराज खतिवडा ने चीनी विदेश मंत्रालय के उस बयान को झूठ बताया जिसमें कहा गया था कि नेपाल ने चीन की वैश्विक सुरक्षा पहल (GSI) का समर्थन किया है।
प्रधानमंत्री ओली ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन का दौरा किया था। वहां उन्होंने 31 अगस्त को चीनी राष्ट्रपति शी से द्विपक्षीय बैठक की थी।
इस बैठक के बाद, चीनी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा था कि नेपाल ने चीन की वैश्विक विकास पहल (GDI), वैश्विक सुरक्षा पहल (GSI), और वैश्विक सभ्यता पहल (GCI) का समर्थन किया है।
डॉ. खतिवडा का खंडन (Rebuttal):
डॉ. खतिवडा ने चीनी विदेश मंत्रालय के बयान को पूरी तरह से गलत बताया।
उन्होंने कहा कि बैठक में केवल बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) पर चर्चा हुई थी और किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए गए थे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नेपाल सरकार अपनी गुटनिरपेक्ष विदेश नीति के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी देश की सुरक्षा रणनीति का हिस्सा नहीं बनेगी।