प्रधानमंत्री का लेह लद्दाख पहुंचकर सैनिकों का हौंसला बढ़ाना, एक सैनिक के लिए बड़ी बात – कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़

जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लेह-लद्दाख जाकर सैनिकों, कमान्डर्स और घायल सैनिकों से मिलना और उनकी हौसला अफजाई करना प्रत्येक सैनिक के लिए बड़ी बात है। वर्तमान परिस्थितियों में मोदी जी के वहां जाने से सैनिकों को यह अहसास हो रहा है कि पूरा देश उनके साथ खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान के लिए भी साफ संदेश है कि भारत मित्रता चाहता है, लेकिन देश पर कोई ख़तरा होगा तो सुरक्षा के लिए हम अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।
कर्नल राज्यवर्धन ने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के बायन कि ”कोई तो झूठ बोल रहा है पर तंज कसते हुए कहा कि झूठ तो चीन बोल रहा है, राहुल गांधी चीन के खिलाफ तो कुछ नही बोल रहे बल्कि देश की सेना, प्रधानमंत्री और जनता पर अविश्वास कर शत्रु देश चीन पर विश्वास कर रहें है। राहुल गांधी को देश की सेना, प्रधानमंत्री और जनता पर विश्वास कर चायना के झूठ को बेनकाब करना चाहिए।
आज पाकिस्तान और चीन एक हो रहें है लेकिन हमारे देश में कांग्रेस अलग ही भाषा बोल रही है, वर्तमान परिस्थितियों में हमें एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा आज प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को भारत की बदली हुई तस्वीर दिखाई है साथ ही यह उन सभी विपक्षी पार्टियों को करारा जवाब है जो कह रही थी कि चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री चुप क्यों है।