नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह “आधे-अधूरे मन से किया गया प्रयास” है। उन्होंने आरोप लगाया कि मणिपुर में पिछले कई महीनों से जारी हिंसा और तनाव के बावजूद प्रधानमंत्री ने अब जाकर दौरा किया, वह भी केवल औपचारिकता निभाने के लिए।
वेणुगोपाल ने कहा, “मणिपुर की जनता महीनों से शांति और समाधान की मांग कर रही है, लेकिन प्रधानमंत्री ने इतनी देरी से जाकर केवल भाषण दिया। असल में उन्हें जमीनी स्तर पर जाकर लोगों की पीड़ा को समझना चाहिए था और एक ठोस कार्ययोजना पेश करनी चाहिए थी।”
कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने मणिपुर की स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया और अब भी वहां सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कोई ठोस रोडमैप सामने नहीं आया है।