लोकसभा में चर्चा के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर बोले तीखे हमले

Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi

नई दिल्ली। प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में आतंकवाद, देश की रक्षा और इतिहास का पाठ तो पढ़ाया, लेकिन यह नहीं बताया कि पहलगाम हमला कैसे हुआ और बैसरन घाटी में एक भी सुरक्षाकर्मी क्यों मौजूद नहीं था? प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया कि क्या नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है?

प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद किसी भी शीर्ष अधिकारी ने इस्तीफा नहीं दिया, जबकि 2008 के मुंबई हमले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया था। उन्होंने सरकार पर सवालों से बचने और देश के प्रति जवाबदेही नहीं लेने का आरोप लगाया। प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में सैनिकों को नमन किया और कहा कि हमारी सेना ने देश की अखंडता की रक्षा करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है