नई दिल्ली। सावरकर पर दिए गए एक बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी जान को खतरा होने का दावा किया है। उन्होंने इस संबंध में अदालत में एक याचिका दायर की है, जिसमें महात्मा गांधी की हत्या का भी जिक्र किया है। राहुल गांधी ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्होंने ‘मैं सावरकर नहीं हूं’ ऐसा बयान दिया था, जिसके बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने इस मामले में अदालत से सुरक्षा की गुहार लगाई है। राहुल गांधी का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने अदालत से इस मामले में संज्ञान लेने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
पुणे में वकील ने दाखिल की याचिका
बता दें वीर सावरकर पर की गई टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे आपराधिक मानहानि मामले में उनके वकील ने पुणे कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। जिसमें गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की गई है। विनायक सावरकर पर टिप्पणी के कारण पुणे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला चल रहा है। इसी मामले में पुणे की एक विशेष सांसद-विधायक अदालत ने बुधवार को राहुल गांधी के वकील की ओर से दायर एक याचिका को रिकॉर्ड में लिया।