- जीएसटी रिफॉर्म को बताया गरीबों को राहत देने वाला निर्णय
- जीएसटी रिफॉर्म के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया साधुवाद
नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जीएसटी रिफॉर्म के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। रेल मंत्री ने प्रधानमंत्री के इस निर्णय को गरीब के लिए राहत देने वाला बताया है। स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का लाल किले से संबोधन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए वैष्ण्व ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से दिवाली से पहले मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ा तोहफा देने का वादा किया था। जिसे पीएम ने बखूबी निभाते हुए आम आदमी को बहुत बड़ी राहत देने का काम किया है।
PM @narendramodi Ji’s gift to the nation. #NextGenGST
Promised→ Delivered pic.twitter.com/oRm9hDKpJp— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 4, 2025
वित्त मंत्री ने जीएसटी में जो एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है वह नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो जाएगी। रेल मंत्री ने आगे कहा कि रोजमर्रा के जीवन में काम में आने वाला लगभग हर सामान चाहे खाने, पहनने, बच्चों की पढ़ाई, टीवी-स्कूटर से लेकर वाशिंग मशीन हो, हर चीज पर जीएसटी की दरें बड़ी मात्रा में कम की गई है, जिससे कि आम परिवारों में खुशी का ठिकाना नहीं है।
Historic Next-Gen GST Reforms
PM @narendramodi Ji’s gift for the coming festival season – cutting costs, easing lives, and powering Aatmanirbhar Bharat. pic.twitter.com/KgadR1vdho
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 3, 2025
मेथोडिकल तरीके से एक.एक सामान पर जीएसटी रिफॉर्मेशन
उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को साधुवाद और वित्त मंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगा कि इतने मेथोडिकल तरीके से और एक-एक सामान पर जीएसटी रिफॉर्म लिया गया है। यह पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच, गुड गवर्नेंस व सरल टैक्स नीति का नतीजा है। नवरात्रि के पहले दिन से जब जीएसटी की नई रेट्स लागू होगी, उस दिन हमारे करोड़ों देशवासियों के जीवन में खुशी की एक नई लहर आएगी।