@ शेरुद्दीन खान
जोधपुर।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए अपने विरोधियों पर निशाना साधा वही अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने की बात कही है। उन्होंने कहा की राजस्थान मिशन 2030 लेकर बढ़ रहा है आगे हमने हर क्षेत्र में विकास किया है।
गहलोत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत पर हमलावर रहे। उन्होंने शेखावत को टाइम पास मंत्री बताया और संजीवनी मामले का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे मुलजिम नहीं हैं, तो कोर्ट क्यों गए? अब सोच रहा हूं कि पीएम मोदी को चिट्ठी लिख दूं।
गहलोत ने कहा कि इसमें ईडी जांच क्यों नहीं कर रही? ईडी अगर जांच करेगी तो आरोपियों की संपत्तियों को अटैच किया जा सकेगा। सीएम ने कहा- संजीवनी मामले में शेखावत बोलते हैं कि उनका राजनीतिक करियर खत्म करने के लिए मैंने उनका नाम लिया। सीएम बोले- मैं उनका नाम क्यों लूंगा, जब एसओजी के रिकॉर्ड में उनका नाम है, तब मैं उनका नाम ले रहा हूं, पूरा परिवार इसमें इन्वॉल्व है।
जनता का पैसा लौटाना होगा। मुख्यमंत्री ने संजीवनी मामले में केस करने पर बोले कि एसओजी के रिकॉर्ड में नाम आया यहां तक एफएसएल की रिपोर्ट जिसमें सीए जांच होती है उस रिपोर्ट में भी शेखावत का नाम है तब मैंने भी नाम लिया और उन्होंने केस कर दिया।
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होगी रिपीट जनता बना चुकी है मानस
मुख्यमंत्री रविवार- सोमवार को दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर थे। रविवार रात उन्होंने जोधपुर में मेडिकल चौराहा स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा कि इस बार नए चेहरों को टिकट दिया जाएगा। उनसे जब सवाल किया गया कि इस बार आप इतने कॉन्फिडेंस क्यों हैं कि सरकार रिपिट करेगी। इस पर वे बोले- मन है…जनता का मन है। जनता वापस सरकार रिपीट करना चाहती है।
मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री की पहले जमकर तारीफ की। और सीएम के साथ दोस्ती के सवाल के जवाब में कहा कि मैं सीएम का दोस्त नहीं हो सकता, हमारा विचारों का मतभेद है , मैं उनका फॉलोअर भी नहीं हूं, क्योंकि फॉलोअर आंख बंद करके अपने लीडर की बात मानता है।
आगामी विधानसभा चुनाव में नये चेहरों को दिया जायेगा मौका
चुनावी माहौल में गृहनगर जोधपुर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की इस बार गए चेहरों को मौका देगे। जीतने वाले को आगे आना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या मौजूदा विधायकों और मंत्रियों के भी टिकट कटेंगे? उन्होंने कहा कि जीत की संभावना के आधार पर ही प्रत्याशी तय होगा। हम तो चाहते हैं कि सभी लोग वापस जीतकर आएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वे की रिपोर्ट्स में आ रहा है कि सरकार के प्रति एंटी इनकंबेसी नहीं है। विधायकों के प्रति लोगों की नाराजगी के सवाल पर बोले- ये आरएसएस-बीजेपी की फैलाई हुई बातें हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि वे मिशन 2030 लेकर चल रहे हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे।