आयरलैंड में राजस्थानी भारतीय समाज की होली की धमाल

आयरलैंड में होली
आयरलैंड में होली

राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थानी प्रवासियों ने एक-दूसरे को लगाया रंग-गुलाल

डबलिन ( आयरलैंड) । राजस्थानी इंडियन समाज ऑफ आयरलैंड के बैनर तले राजधानी डबलिन में होली धमाल और राजस्थान दिवस कार्यक्रम का एक सफल आयोजन हुआ। शेखावाटी क्षेत्र, राजस्थान से पधारे लोक गायक डॉ संजय मुकुंदगढ़ (कुरंजा संगीत समूह) और सुश्री नंदिनी त्यागी ने मधुर राजस्थानी गीतों के द्वारा विदेशी धरा पर राजस्थान को सरस एवम् सजीव किया और कार्यक्रम् में उपस्थित समस्त दर्शकों को अपने साथ गाने और झूमने के लिए मजबूर कर दिया। देश विदेश से आये राजस्थानी परिवारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, राजस्थानी भोजन और होली के रंगो का जमकर आनंद लिया।

आयरलैंड में  होली
आयरलैंड में होली

इस अवसर पर अतिथि गायकों का स्वागत राजेश शर्मा, सतीश गुप्ता और डॉ. देवेंद्र प्रजापत द्वारा किया गया। अन्य विशिष्ट अतिथियों में भारतीय दूतावास डबलिन से हेमा शर्मा, आयरलैंड में भारतीय समुदायों के महासंघ के अध्यक्ष डॉ जसबीर सिंह पूरी और वरिष्ठ राजस्थानी डॉ महेश बज भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राजस्थानी परिवारों ने आर्गेनिक गुलाल के साथ खूब धूमधाम से होली मनाई और राजस्थानी संस्कृति का जश्न मनाया। यह कार्यक्रम आयरलैंड में रहने वाले सभी भारतीयों के लिए राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का अनुभव करने का एक शानदार ऐतिहासिक अवसर था।

आयरलैंड में  होली
आयरलैंड में होली

राजस्थानी इंडियन सोसाइटी ऑफ आयरलैंड के बैनर तले यह एक और सफल आयोजन था। इस कार्यक्रम में राजस्थान से आए लोक गायकों द्वारा असाधारण प्रदर्शन की आरआईएसआई प्रेसिडेंट देवी सिंह बिधावत और सचिव सीताराम मिर्धा ने तहेंदिल से प्रशंसा की और पुन: डबलिन आने का न्योता दिया।

आयरलैंड में  होली
आयरलैंड में होली

मंच का सफल संचालन जयश्री सिंघवी और रुचि शर्मा जी ने किया। आरआईएसआई के प्रबंध निदेशक बाबूलाल यादव ने राजस्थानी लोक गायको, स्थानीय प्रतिभाओं और प्रतिभागियों, कार्यक्रम भागीदार राजस्थान चैरिटेबल लंदन, यूके और दैनिक जलती दीप समाचार पत्र, मनक टीवी और मासिक पत्रिका का आभार व्यक्त किया और सभी प्रायोजकों, खाद्य और गैर-खाद्य स्टालों, संगीत और पीए सिस्टम, बोर्ड के सदस्यों, आयोजन टीम के सदस्यों और सभी स्वयंसेवकों का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। रोहित सिंघवी द्वारा रैफल टिकट ड्रा किया गया। मंच को सजाने और मंच संचालन में ईशान परिहार, विजय कुमार चौधरी और सीमा गुप्ता ने मदद की। इस कार्यक्रम की सफलता में अभिषेक शर्मा, दीपक जोशी, मदन शर्मा, दिनेश शर्मा और रोहित सिंहवी स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत थे। कार्यक्रम के अंत में अतिथि कलाकार संजय बिरख ने राजस्थानी संस्कृति और भाषा के उत्थान और विश्व प्रसार के लिए आयोजकों का धन्यवाद दिया।

आयरलैंड में  होली
आयरलैंड में होली
आयरलैंड में  होली
आयरलैंड में होली
आयरलैंड में  होली
आयरलैंड में होली

यह भी पढ़ें : आतिशी और सौरभ को रिपोर्ट करता था विजय नायर