राकेश टिकैत बोले-26 नवंबर तक केन्द्र सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो प्रदर्शकारी दिल्ली पहुंचकर पक्की किलेबंदी करेंगे

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद कृषि कानून विरोधी धरना स्थल यूपी गेट (गाजीपुर सीमा) से दिल्ली जाने वाले रास्तों के खुलने की जगी उम्मीद पर अब पूरी तरह से पानी फिर गया है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदर्शनकारी सीमा छोड़कर नहीं जाएंगे। 26 नवंबर तक केंद्र सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी तो गांवों से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे प्रदर्शन स्थलों पर पहुंचकर पक्की किलेबंदी करेंगे।

राकेश टिकैत ने सोमवार सुबह करीब 10 बजे ट्वीट कर सीधे तौर पर केंद्र सरकार को चेतावनी दी। उसके माध्यम से केंद्र सरकार को आगामी 26 नवंबर तक का समय दिया।

राकेश टिकैत बोले-26 नवंबर तक केन्द्र सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो प्रदर्शकारी दिल्ली पहुंचकर पक्की किलेबंदी करेंगे

तब तक तीनों कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून नहीं बना तो प्रदर्शन को तेज करने का एलान किया। इसके तहत 27 नवंबर से गांवों से प्रदर्शनकारियों के ट्रैक्टरों के साथ यूपी गेट सहित दिल्ली की अन्य सीमाओं पर पहुंचने का एलान किया।