जयपुर । भारत संचार निगम लिमिटेड के एम. आई. रोड़ स्थित कार्यालय में प्रधान महाप्रबंधक श्री महेश चंद मीना ने कार्यालय के राजभाषा अधिकारी दौलत राम के कविता-संग्रह ‘केवल मेरा नही’ का विमोचन किया। इस अवसर पर श्री मीना ने अपने संबोधन में कहा कि ‘केवल मेरा नहीं’ एक ऐसी भावनात्मक अभिव्यक्ति है जो समकालीन समय के संघर्षों, असुरक्षा, वैमनस्य और सामाजिक विघटन के बीच भी मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं की लौ को प्रज्वलित करती है। यह पुस्तक न केवल आत्मा को छूती है, बल्कि वर्तमान समय के घोर अंधकार में एक आशा की किरण के रूप में पाठकों के सामने आती है।
उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि सार्वजनिक हित, सामाजिक न्याय और मानव कल्याण — यही किसी भी रचना का सर्वोच्च उद्देश्य होना चाहिए, और ‘केवल मेरा नहीं’ इन मूल्यों को पूरी निष्ठा से निभाता है।
पुस्तक विमोचन के मौके पर महाप्रबंधक(कोर नेट्वर्क) श्री राकेश कुमार वर्मा, संयुक्त महाप्रबंधक (सेल्स एडं मार्केटिंग) श्री गिरीश सिंघल, उप महाप्रबंधक(मुख्यालय) श्री ओ. पी, जांगिड., आंतरिक वित्त सलाहकार श्री अशोक कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी । कर्यक्रम के अंत में श्री दौलत राम ने सभी का आभार व्यक्त किया ।